Breaking NewsChhattisgarhPolitical

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन:

श्रोत: ग्रामीण टुडे न्यूज़: 24×7   वेब पोर्टल  

नई दिल्ली: कोंग्रेस को बड़ा ज़टका एहमद पटेल के बाद एक और पिल्लर गिरा?  लंबे समय तक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे और  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, कल ही उनका जन्मदिन था, 

पीएम  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोतीलाल वोरा जी उन वरिष्ठतम कांग्रेसी नेताओं में से थे, जिनके पास दशकों का व्यापक प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव था, उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना, ओम् शांति:

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है.”

भूपेश बघेल ने कहा, ”बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है.” उन्होंने कहा,  ज़मीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे. उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी.

मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे,  साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी, अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था. आज मोतीलाल वोरा के निधन से  कांग्रेस के लिए यह दूसरा बडा झटका है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने मोतीलाल वोरा के निधन पर दुख जताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button